पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभारक के खिलाफ हल्द्वानी में केस दर्ज
Case against former cricketer:पूर्व धाकड़ क्रिकेटर मनोज प्रभाकर और उनके बेटे के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लखनऊ के एक कारोबारी की शिकायत पर ये कार्रवाई हुई है।

Case against former cricketer: पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर और उनके बेटे के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज हुआ है। लखनऊ के चौक निवासी कारोबारी नीरज कुमार शुक्ल ने पुलिस को बताया कि उनकी रकाबगंज में एनएस सेल्स नाम से फर्म है। 01 जुलाई 2017 को उन्होंने मनोज प्रभाकर की कंपनी नेचुरेंस रिसर्च लैब प्राइवेट लिमिटेड और नेचुरेंस हर्बल कंपनी के साथ सुपर डिस्ट्रीब्यूटरशिप का एग्रीमेंट किया था। कंपनी निदेशक मनोज प्रभाकर ने उन्हें पूर्वी व मध्य उत्तर प्रदेश का डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त किया था। इसके बाद कंपनी के उत्पाद उन्हें होलसेल में बेचे गए थे। नीरज के मुताबिक उन्होंने पूरा भुगतान भी कर दिया था, लेकिन इसके बाद ही निदेशक ने सूचना दिए बगैर कंपनी बंद कर दी थी। इधर, हल्द्वानी के सीओ नितिन लोहनी के मुताबिक मामले में धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
कारोबारी को लाखों का नुकसान
नीरज शुक्ल के मुताबिक वर्तमान में उनके पास नेचुरेंस हर्बल के 3,21,601 रुपये के, नेचुरेंस रिसर्च लैब प्राइवेट लिमिटेड के 2,78,938 रुपये के और मार्केट रिप्लेसमेंट के 1,53,920 रुपये के उत्पाद डंप पड़े हैं। वहीं मार्केट में उधारी भी 3,90,227 रुपये हो गई है, जो कंपनी बंद हो जाने की वजह से नहीं मिल पा रही है। जब उन्होंने कंपनी निदेशक मनोज और उनके बेटे रोहन से संपर्क करने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला।