मुआवजा हड़पने की कोशिश में पूर्व दर्जाधारी और पटवारी पर केस
देहरादून में बल्लूपुर-पांवटा हाईवे के चौड़ीकरण की जद में कई किसानों की भूमि आई थी। इस वक्त जमीन के बदले सरकार से मुआवजा दिया जा रहा है। आरोप है कि फर्जी दस्तावेज बनाकर मुआवजा हड़पने की कोशिश की गई। ऐसे एक मामले में नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। कोतवाल कैलाश भट्ट के मुताबिक हसनपुर निवासी जेद रफी अंसारी विकासनगर निवासी जुनैद और शंकरपुर कैंचीवाला निवासी शिवराम ने अधिवक्ताओं के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर भी आरोप
पीड़ितों के मुताबिक उनकी भूमि नेशनल हाईवे में अधिग्रहीत हुई। भूमि का मुआवजा आना था। आरोप है कि पूर्व जिपं सदस्य कमरुद्दीन निवासी सभावाला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र निवासी सहसपुर, पूर्व दर्जा धारी गुलजार अहमद निवासी भुड्डी, कुंदन सिंह निवासी सभावाला, इस्लाम, शाहिद और फरजंद निवासी हिंदूवाला ने पटवारी डिंपल संग मिलकर मुआवजा हड़पने के लिए फर्जी प्रार्थना पत्र, शपथ पत्र बनाए।
अपने पक्ष में लिखावाई रिपोर्ट
पीड़ितों का कहना है कि आरोपियों ने अपने पक्ष में रिपोर्ट लिखवाई। बाद में इन्हें डीएम ऑफिस, एसएलओ ऑफिस में दिया। जांच हुई तो यह भूमि अधिग्रहण से बाहर पाई गई। आरोपियों ने पटवारी को पैसे देकर रिपोर्ट अपने पक्ष में लिखवाई। अब कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।