मसूरी में खाई में गिरी कार:चार युवक और एक युवती की मौत

Five people have died in a horrific road accident in Mussoorie
Spread the love

शनिवार सुबह मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चार युवकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। साथ ही  एक युवती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। शहर कोतवाल अरविंद चौधरी के मुताबिक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान दो और घायलों ने दम तोड़ दिया।  एक घायल युवती का उपचार चल रहा है।

चार युवक और दो युवतियां थी सवार

हादसे में जान गंवाने वालों में चार युवक और एक युवती शामिल है। इसके अलावा एक और युवती गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार किया जा रह है। हादसा इतना भीषण था कि कार के भी परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही तमाम लोग मौके पर पहुंच गए थे। कार में चार युवक और दो युवतियां सवार थीं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *