by-election results Uttarakhand: बदरीनाथ और मंगलौर में कांग्रेस की जीत, भाजपा निराश
Uttarakhand Legislative Assembly by-election results:उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की पूरी हो गई है। दोनों ही सीटों पर भाजपा को मात देकर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। इससे भाजपा खेमे में निराशा का माहौल है। वहीं दूसरी ओर पूरे राज्य में कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। लोस चुनाव में पांचों सीट हारने के बाद ये जीत कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम करेगी।
Uttarakhand Legislative Assembly by-election results:उत्तराखंड की दोनों सीटों पर मतगणना पूरी हो चुकी है। दोनों ही सीटों पर भाजपा शुरुआत से पिछड़ते आई और कभी भी कांग्रेस को टक्कर देती नजर नहीं आई। दसवें राउंड की मतगणना के बाद मंगलौर में कांग्रेस प्रत्याशी काजी मो. निजामुद्दीन विजेता घोषित हुए। वहीं बदरीनाथ सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी पहले से आखिरी राउंड तक की वोटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला से पिछड़ते चले गए।
मंगलौर में 10 राउंड पूरे, कांग्रेस की जीत
कांग्रेस काजी मोहम्मद निजामुद्दीन 32710
भाजपा करतार सिंह भड़ाना 31261
बसपा उबैदुर रहमान 19552
बदरीनाथ सीट- 15 वें चरण के मतगणना परिणाम
कांग्रेस लखपत बुटोला 27696
बीजेपी राजेंद्र भंडारी 22601