by-election results: बदरीनाथ और मंगलौर में पांच राउंड की मतगणना पूरी, कांग्रेस को बढ़त
Uttarakhand Legislative Assembly by-election results:उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की मतगणना जारी है। दोनों सीटों पर आठ राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। दोनों ही सीटों पर कांग्रेस मजबूती से बढ़त बनाए हुए हैं। मंगलौर सीट पर अब भाजपा ने गैप भरते हुए कांग्रेस की लीड कम कर दी है।

Uttarakhand Legislative Assembly by-election results:उत्तराखंड में बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर विस उप चुनाव की 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। मंगलौर सीट बसपा विधायक के निधन के बाद से खाली चल रही थी। वहीं, बदरीनाथ सीट पर लोस चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। इसी को लेकर आज दोनों सीटों पर मतगणना चल रही है। बदरीनाथ में पहले राउंड से ही कांग्रेस जबकि मंगलौर सीट पर बसपा प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। आगे पढ़ें कि हर राउंड में प्रत्याशियों को कितने वोट पड़े हैं…
मंगलौर पांचवा राउंड
कांग्रेस काजी मोहम्मद निजामुद्दीन 21150
बसपा उबैदुर रहमान 13765
भाजपा करतार सिंह भड़ाना 9486
बदरीनाथ विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए
1 राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 1552
2 लखपत बुटोला- कांग्रेस- 1750
3 हिम्मत सिंह-सै.स.पार्टी- 27
4 नवल खाली-निर्दलीय.- 119
5 नोटा – 70
कुल वोट -3518
बदरीनाथ विधानसभा -तीसरा चरण
1 राजेंद्र भंडारी- बीजेपी 1060
2 लखपत बुटोला कांग्रेस 1358
3 हिम्मत सिंह सै.स.पार्टी 24
4 नवल खाली निर्दलीय. 63
5 नोटा 27
कुल वोट -2532
बदरीनाथ विस: दूसरे चरण के मतगणना परिणाम
1 राजेंद्र भंडारी- बीजेपी 1724
2 लखपत बुटोला- कांग्रेस 2194
3 हिम्मत सिंह- सै.स.पार्टी 40
4 नवल खाली निर्दलीय. 133
5 नोटा नोटा 54
कुल वोट -4145
मंगलौर सीट- पहला राउंड
बसपा- 4642
बीजेपी- 454
कांग्रेस- 4613