सदस्यता अभियान का लक्ष्य जल्द पूरा करें कार्यकर्ता:प्रदीप बिष्ट

BJP's membership campaign in Uttarakhand
Spread the love

BJP membership campaign:नैनीताल के पूर्व जिलाध्यक्ष व भाजपा के अल्मोड़ा जिला प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने धौलादेवी में सदस्यता अभियान की समीक्षा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इससे पूर्व प्रदीप बिष्ट सहित अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम जिला प्रभारी ने प्रत्येक कार्यकर्ता की ओर से बनाए गए सदस्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता 15 अक्तूबर तक सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूरा करें। साथ ही ऑफलाइन तरीके से भी सदस्यता अभियान शुरू करें। उन्होंने जो कार्यकर्ता बैठक से नदारद थे उनपर नाराजगी जताई। साथ ही सदस्यता अभियान में काफी सुस्त गति से जुटे कार्यकर्ताओं के प्रति भी नाराजगी जताते हुए उन्हें तय समय पर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, ललित लटवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश भट्ट, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख योगेश भट्ट, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह डसीला, प्रताप गैड़ा, हरीश प्रसाद, मंडल महामंत्री महेंद्र मेहरा, नरेंद्र आगरी, महेश भट्ट, मनोहर सिंह, प्रताप सिंह, भाष्कर पांडे, डीके जोशी, सूरज मेहरा, डीके उप्रेती, नरेश जोशी, गोपाल पांडे, बसंत पांडे, अंकित नाथ गोस्वामी आदि मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *