जागेश्वर धाम पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, की पूजा-अर्चना

BJP National General Secretary Sunil Bansal reached Jageshwar Dham
Spread the love

Uttarakhand News:बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री मंत्री सुनील बंसल शनिवार सुबह प्रसिद्ध जागेश्वर धाम पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्होंने जागेश्वर ज्योतिर्लिंग, महामृत्युंजय, पुष्टिदेवी, केदारनाथ, बटुक भैरव आदि मंदिरों में विधि विधान से पूजा अर्चना की। साथ ही उन्होंने  मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक भी कराया। उन्होंने कहा कि जागेश्वर धाम से उनकी गहरी आस्था जुड़ी हुई है। वह पूर्व में भी जागेश्वर धाम आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि बाबा जागेश्वर धाम की ख्याति पूरे देश में बढ़ रही है। आज देश के कोने-कोने से श्रद्धालु जागेश्वर धाम आ रहे हैं। जागेश्वर पहुंचने पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, प्रदेश प्रवक्ता गौरव पांडे, महेश नयाल, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख योगेश भट्ट, मंडल अध्यक्ष हरीश प्रसाद, आचार्य गिरीश भट्ट, दयाल पांडे, कमल भट्ट आदि ने उनका स्वागत किया।

मंदिर समिति ने किया स्वागत

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल का जागेश्वर धाम पहुंचने पर मंदिर प्रबंधन समिति की कार्यवाहक प्रबंधक बरखा जलाल, उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन भट्ट ने स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया।  मंदिर प्रबंधन समिति सदस्यों ने उन्हें जागेश्वर धाम की महिमा बताई। इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रबंधन समिति सदस्यों से जागेश्वर के बारे में तमाम जानकारियां हासिल की। मंदिर समिति की ओर से जागेश्वर धाम की गई व्यवस्थाओं को भी उन्होंने सराहा।

ये भी पढ़ें:- लाखों रुपये खर्चने के बाद भी महिला का न सौंदर्य बढ़ा और न वजन हुआ कम, आयोग पहुंचा मामला


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *