बीजेपी विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, व्हाट्सएप पर आया खौफनाक मैसेज

BJP MLA Mahesh Jeena has received death threats
Spread the love

 

Threat to MLA Jeena:उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधायक महेश जीना और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे विधायक के परिवार में भय का माहौल है।  विधायक महेश जीना के बेटे करन जीना ने भतरौंजखान थाने में इस तहरीर दी। उन्होंने बताया कि बीते 30 जुलाई को पिता और उनका पूरा परिवार अपने आवास पर भोजन की व्यवस्था में जुटा था। करन के मुताबिक हंसा उर्फ हर्ष सिंह नेगी ने रात करीब आठ बजे उनके मोबाइल पर फोन कर गाली-गलौच शुरू कर दी। कुछ देर बाद ही आरोपी ने विधायक को फोन कर उन्हें भी गाली-गलौच करते हुए उनके साथ पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इससे विधायक के परिवार में भय का माहौल पैदा हो गया है।

व्हाट्सएप मैसेज भी किया

पुलिस को सौंपी तहरीर में करन जीना ने बताया कि फोन पर गाली गलौज करने के बाद आरोपी ने विधायक की पत्नी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेज उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी देवेंद्र पींचा के मुताबिक तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी के मुताबिक  मामले में जल्द कार्रवाई होगी। 



Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *