रेप केस में फरार भाजपा नेता की संपत्ति होगी कुर्क, 20 ठिकानों पर छापेमारी

Preparations have been made to confiscate the property of rape accused BJP leader Mukesh Bora
Spread the love

Attachment of BJP leader: उत्तराखंड में नैनीताल-लालकुआं दुग्धसंघ के मुकेश बोरा के खिलाफ बीते रविवार को एक विधवा महिला ने रेप का मामला दर्ज कराया था। पीड़िता दुग्धसंघ में ही नौकरी करती थी। आरोप है कि मुकेश बोरा ने नियमित करने का झांसा देकर कई बार उसके साथ दुराचार किया था। साथ ही मुकेश ने पीड़िता पर अपने मित्रों से भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला था। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा है। आठ दिन से अधिक समय बीतने के बाद भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। दो दिन पूर्व ही आरोपी के खिलाफ एनबीडब्लू जारी हुआ था। बताया जा रहा है कि अब पुलिस ने कोर्ट में 82 के नोटिस की अर्जी लगाने से पहले दस्तावेजी प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रभारी सीओ नितिन लोहनी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ दस्तावेजी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

फोन भी चल रहे बंद

निष्कासित बीजेपी नेता मुकेश बोरा की तलाश में पुलिस और एसओजी की टीमें नैनीताल और दूसरे जिलों की धूल फांक रही हैं, लेकिन अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं। तीन दिन में पुलिस डेढ़ दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दे चुकी है। वहीं का मोबाइल इस्तेमाल में न होने की वजह से पुलिस अब मुखबिर तंत्र पर निर्भर हो चुकी है। आरोपी ने अपने परिवार तक को फोन नहीं किया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *