Video:क्वारब सड़क को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब शुरू होगा यातायात

Qarab road is likely to open soon
Spread the love

Big update:अल्मोड़ा-भवाली हाईवे पिछले कई दिनों से क्वारब के पास बंद चल रहा है। पूर्व में पहाड़ गिरने के कारण सड़क धंस गई थी। बीते दिनों सड़क का बड़ा हिस्सा टूटकर नदी में समा गया था। एक स्थान पर सड़क वॉश आउट हो चुकी है। इससे जिले में खासतौर पर पर्यटन व्यवसाय लड़खड़ा गया है। जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर पहुंचने के लिए सैलानियों को कई किमी का अतिरिक्त  फेरा लगाना पड़ रहा है। वर्षांत के बावजूद जिले में बेहद कम पर्यटक पहुंच रहे हैं। सड़क बंद होने का असर थर्टी फर्स्ट और नववर्ष में भी पड़ने की संभावना थी। लोग लंबे समय से सड़क खोलने की मांग उठा रहे थे। सड़क खोलने को लेकर प्रशासन पर ऊपर से भी लगातार दबाव पड़ रहा है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर दो जेसीबी, दो पोकलैंड सहित दर्जनों श्रमिक लगाए हैं। आज मौके पर एक रैंप तैयार किया जा रहा है। आपदा प्रबंधन सहित विभागीय टीम सुबह से ही मौके पर खड़े रहकर सड़क खोलने के कार्य की मॉनिटरिंग में जुटी हैं।

कल से खुल सकती है सड़क

क्वारब में बंद सड़क खोलने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। आज डीएम ने अफसरों को इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। डीएम ने थर्टी फर्स्ट और नववर्ष को देखते हुए अगले चार पांच दिन के लिए कल यानी मंगलवार दोपहर से सड़क खोलने के निर्देश दिए हैं। विभागीय टीमें भी कल दोपहर तक पहाड़ी काटकर छोटे वाहनों के संचालन के लिए सड़क तैयार करने में जुटी हुई हैं।

सीएम भी कर रहे मॉनिटरिंग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी क्वारब सड़क की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सीएम अफसरों से समय-समय पर सड़क खोलने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी मांग रहे हैं। इधर, डीडीएमओ विनीत पाल ने बताया कि नववर्ष को देखते हुए कल से अस्थाई तौर पर सड़क खोलने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। कल से ये सड़क छोटे वाहनों के लिए  खोलने पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संभावना है कि कल दो बजे तक इस सड़क पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि चार या पांच जनवरी से दोबारा काम शुरू किया जाएगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *