बड़ी खबर:बारात से लौट रही कार खाई में गिरी, चार लोगों की मौत

Four people have died after the wedding procession's car fell into a ditch in Pithoragarh
Spread the love

पिथौरागढ़ में एक बारात वापस लौट रही थी। जिला मुख्यालय के चमाली रोड पर सोमवार तड़के बारात की एक जीप गहरी खाई में समा गई थी। जानकारी मिलते पुलिस और एसडीआरएफ सहित आसपास के तमाम लोगों ने खाई में उतकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया, तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी। साथ ही चार लोग घायल भी हुए हैं।  घायलों को खाई से निकालकर ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों का उपचार चल रहा है।

हादसे में इन्होंने गंवाई जान

1 पवन कुमार (37) पुत्र जगत राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़
2 अंगद कुमार उम्र (30) पुत्र जगत राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़
3 कैलाश राम उम्र (42) पुत्र शोबन राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़
4 अजय कुमार उम्र (31) पुत्र होशियार राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *