बड़ी खबर:आज नहीं चलेगी संपर्क क्रांति, फरवरी तक 38 दिन रहेगी निरस्त

Sampark Kranti will be canceled today due to fog
Spread the love

ठंड के साथ ही उत्तराखंड में कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। मैदानी इलाकों में जमकर कोहरा छा रहा है। इसके चलते विजिविलटी काफी कम हो गई है। कोहरे के कारण आए दिन रेलगाड़ियां और हवाई सेवाएं भी बाधित हो रही हैं। आने वाले दिनों में कई रेल सेवाएं निरस्त होने वाली हैं। आज भी संपर्क क्रांति को निरस्त किया गया है। कोहरे के बीच ट्रेन के सुरक्षित संचालन के लिए पटरियों की निगरानी बढ़ा दी गई है। इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेन्द्र सिंह के मुताबिक कोहरे में ट्रेनों की गति कम होने से लाइन क्षमता कम हो जाती है, जिस कारण ट्रेनों की संख्या में कमी की जाती है। इसके चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि आज संपर्क क्रांति को निरस्त किया गया है। आगे भी कई ट्रेनें निरस्त होने वाली हैं।

आने वाले दिनों में ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

● टनकुपर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 5, 12, 19, 26, जनवरी में 2, 9, 16, 23, 30 तथा फरवरी में 6, 13, 20 एवं 27 को निरस्त रहेगी।

● सिंगरौली-टनकुपर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 4, 11, 18, 25 , जनवरी में 1, 8, 15, 22, 29 तथा फरवरी में 5, 12, 19 एवं 26 को निरस्त रहेगी।

● टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31, जनवरी में 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 तथा फरवरी में 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22, एवं 25 को निरस्त रहेगी।

● शक्तिनगर -टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 , जनवरी में 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29 तथा फरवरी में 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23 एवं 26 को निरस्त रहेगी।

ये भी पढ़ें- 30 साल से लापता बेटा निकला फर्जी, सकते में आई दून और गाजियाबाद पुलिस

जानें संपर्क क्रांति का हाल

काठगोदाम और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच संचालित होने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31, जनवरी में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 और फरवरी में 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 को निरस्त रहेगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *