Big Breaking:निकाय चुनाव के दिन पूरे उत्तराखंड में बारिश, कल से खराब होगा मौसम

There is an alert of rain and snowfall in Uttarakhand on the day of voting for municipal elections
Spread the love

Weather alert:आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड में कल यानी शनिवार से मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक 18 से 22 जनवरी तक राज्य के पांच जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि 18 से 22 जनवरी तक चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में 18 से 22 जनवरी तक बारिश के आसार हैं। इन पांच दिनों के दौरान राज्य में 2500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है। वहीं, 23 जनवरी को उत्तराखंड में अधिकांश स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है। राज्य में 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव के  लिए मतदान होना है। बारिश और बर्फबारी से राज्य में ठंड बढ़ सकती है। दिन के समय बारिश और बर्फबारी की स्थिति में मतदान प्रतिशत पर बड़ा असर पड़ने की संभावना लोग जता रहे हैं। इससे प्रत्याशियों के चेहरों पर मायूसी भी छा रही है।

23 जनवरी को झमाझम बारिश

नगर निकाय चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है। सभी दलों के प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है। दलों से स्टार प्रचारक भी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। राज्य में 23 जनवरी को निकाय चुनाव की वोटिंग होनी है। चुनाव के दिन बारिश और बर्फबारी होने की स्थिति में मतदान पर असर पड़ सकता है। अगले छह दिन तक लगातार बारिश और बर्फबारी की स्थिति में परेशानियां और भी बढ़ सकती हैं। 23 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना है। शेष अन्य जिलों में भी अनेक स्थानों पर 23 जनवरी को बारिश का पूर्वानुमान है। साथ ही 25 सौ मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आसार हैं।

ये भी पढ़ें-नया नियम होगा लागू: दो से ज्यादा बच्चे वाले ही लड़ सकेंगे चुनाव


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *