रहें सावधान! उत्तराखंड में आज भारी बारिश, ओलावृष्टि और भीषण आंधी की चेतावनी
Orange Alert:मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जिलों में आज भारी बारिश, ओलावृष्टि, भीषण तूफान और गरज के साथ आकाशीय बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की है। विकराल मौसम के बीच आज जान-माल के नुकसान की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।

Orange Alert:उत्तराखंड में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। राज्य के पर्वतीय जिलों में कल देर रात भी हल्की बारिश और तेज अंधड़ चला था। बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी सहित नीती और माणा घाटी में बर्फबारी भी हुई है।इससे इन इलाकों में भीषण ठंड पड़ रही है। हालांकि आज सुबह से पहाड़ के अधिकांश इलाकों में फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के सभी जिलों के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। चम्पावत, नैनीताल, यूएस नगर और हरिद्वार जिले में 70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। अन्य जिलों में भी 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आज अंधड़ चल सकते हैं। आज यूएस नगर और हरिद्वार छोड़ राज्य के शेष जिलों में भारी ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही विभिन्न जिलों में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली कड़कने के आसार व्यक्त किए हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। बिजली गिरने से जानमाल के नुकसान की भी आशंका है।
ये भी पढ़ें- हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर, उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित
कल के लिए भी ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के सभी जिलों के अधिकांश स्थानों पर बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कल के लिए भी राज्य के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक कल यूएस नगर और हरिद्वार जिले में हल्की बारिश हो सकती है। राज्य के शेष जिलों में कल भी जमकर बारिश की संभावना है। कल टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत और नैनीताल जिले में ऑरेंज अलर्ट है। राज्य के अन्य जिलों में कल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। चार जिलों में 21 और 22 अप्रैल को भी बारिश का पूर्वानुमान है।
ये भी पढ़ें- मंडप में दूल्हे को देख चौंक गई दुल्हन, बोली-अब नहीं करुंगी शादी, बैरंग लौटी बारात