बाबा तरसेम सिंह के हत्यारे को एसटीएफ ने मुठभेड़ में किया ढेर, दूसरा फरार

The accused of murder of Nanakmatta Gurdwara chief Baba Tarsem Singh has been killed in an encounter
Spread the love

नानकमत्ता गुरुद्वारे के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह (Baba Tarsem Singh) की बीते 28 मार्च को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। गुरुद्वारा परिसर में दिन-दहाड़े हुई उस वारदात से हड़कंप मच गया था। डीजीपी  अभिनव कुमार के मुताबिक एक लाख रुपये का इनामी शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू को पुलिस और एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है। डीजीपी के मुताबिक बाबा की हत्या को उत्तराखंड पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था। एसटीएफ और पुलिस दोनों हत्यारों की लगातार तलाश कर रही थी।

दो दिन पहले ही बढ़ाया था इनाम

यूएस नगर एसएसपी ने दोनों फरार शूटर अमरजीत सिंह और सरबजीत सिंह पर इनाम की राशि 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी थी। इसके अलावा बाबा तरसेम सिंह की हत्या का षड़यंत्र रचने में शामिल तीन और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक यूपी और दो बाजपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। बाजपुर के आरोपियों ने शॉर्प शूटरों को राइफल उपलब्ध कराई थी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *