Chardham Yatra 2024: बाबा केदारनाथ धाम के खुल गए कपाट, देखें वीडियो

The doors of Kedarnath Dham have opened for the devotees today
Spread the love

Chardham Yatra 2024:उत्तराखंड में केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। अक्षय तृतिया पर आज विधि-विधान से सुबह सात बजे केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल गए हैं। इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।  जयकारों के साथ केदार की पंचमुखी डोली केदारनाथ पहुंची है। गुरुवार देर शाम तक 16 हजार से अधिक श्रद्धालु भी पहले दिन बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारपुरी पहुंच गए थे। आज केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद यमुनोत्री के कपाट सुबह 10.29 बजे और गंगोत्री धाम के कपाट 12.25 बजे खुलेंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह छह बजे खुलेंगे।

सुबह तीन बजे केदारनाथ पहुंची डोली

गुरुवार सुबह बाबा पंचमुखी डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई। पंचमुखी डोली अपराह्न तीन बजे केदारनाथ धाम पहुंची। बाबा केदार की डोली के साथ हजारों श्रद्धालु भी केदारपुरी पहुंचे हुए हैं। श्रद्धालुओं के जयकारों और सेना के बैंड की धुन से केदारनाथ धाम गूंज उठा।

यमुनोत्री, गंगोत्री के कपाट आज खुलेंगे

 बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पंचमुखी डोली के केदारनाथ धाम में पहुंचने पर अगवानी की। मां गंगा की डोली मुखबा से गंगोत्री धाम के रवाना हो गई है। आज सुबह डोली धाम पहुंचेगी। मां यमुना की डोली शुक्रवार सुबह खरशाली गांव से धाम के लिए रवाना हुई।

बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज भक्तों के लिए खुल गए हैं

भव्य रूप से सजे मंदिर

केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है। केदारनाथ धाम को 20 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया है। धाम में दर्शन के लिए इस बार श्रद्धालु आस्था पथ से जाएंगे। आस्था पथ पर बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था है। साथ ही बारिश और बर्फबारी से बचने के लिए रेन शेल्टर बनाया गया।

22 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके पंजीकरण

चारधाम यात्रा के लिए अब तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। पंजीकरण के आंकड़े को देखते हुए इस बार भी प्रदेश सरकार को चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का नया रिकॉर्ड बनने की संभावना है। पिछले यात्रा सीजन में भी श्रद्धालुओं के आकड़े ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। इस बार की यात्रा में पिछले साल का रिकॉर्ड टूटने की संभावना जताई जा रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *