चमोली में आज एवलांच का खतरा, अलर्ट मोड पर प्रशासन
Avalanche Warning: दो दिन भारी बर्फबारी और बारिश से उत्तराखंड में जन जीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है। इसी बीच आज चमोली जिले में बड़े एवलांच की चेतावनी जारी हुई है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

Avalanche Warning: उत्तराखंड में दो दिन की बारिश और भारी बर्फबारी से परेशानियां बढ़ गई हैं। रविवार को मौसम साफ रहा। दिन में धूप खिलने से लोगों को राहत मिली। कई इलाकों में रविवार को भी बादल छाए रहे। आज सुबह से ही उत्तराखंड में भीषण ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है। चंडीगढ़ स्थित रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान ने चमोली जिले के लिए अगले 24 घंटे में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। इसी को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओबैदुल्लाह अंसारी ने चमोली के जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। इधर, बारिश-बर्फबारी से गंगोत्री हाईवे सहित कुल छह सड़कों पर यातायात बाधित रहा। उत्तरकाशी जिले में बर्फ हटाने के बाद रविवार को यमुनोत्री हाईवे सुचारु हो गया था, लेकिन गंगोत्री हाईवे हर्षिल से आगे दूसरे दिन भी बंद रहा। गंगोत्री हाईवे पर जेसीबी और स्नोकटर मशीन से बर्फ हटाने का काम दिनभर चलता रहा।
मोरी ब्लॉक में हिमपात से 42 गांव ढके
राज्य में भारी बर्फबारी से मोरी ब्लॉक के 42 गांव ढक गए हैं। कई गांवों में बिजली-पानी की सप्लाई ठप हो गई है। उधर, चमोली में बंद गोपेश्वर-मंडल-चोपता मार्ग पर आवाजाही रविवार को भी सुचारू नहीं हो पाई। बदरीनाथ-माणा हाईवे हनुमान चट्टी से आगे पूरी तरह बंद है। मलारी हाईवे पर भी यही स्थित है। औली की वादियां बर्फ से ढकी हुई हैं।
ये भी पढ़ें-India-Australia test series:संकट में फंसे कंगारुओं को आखिरी जोड़ी ने बचाया