कल से शुरू हो जाएंगे मांगलिक कार्य, पांच माह तक के ये हैं 36 शुभ मुहूर्त…

Auspicious activities will start from Devuthani Ekadashi
Spread the love

Devuthani Ekadashi :कल देवउठनी (देव प्रबोधिनी) एकादशी से देश भर में मांगलिक कार्यों का श्रीगणेश हो जाएगा। भगवान विष्णु 117 दिनों के बाद देवउठनी एकादशी पर योगनिद्रा से जाग जाएंगे। इसके साथ ही देश भर में मांगलिक कार्य पुन: शुरू हो जाएंगे। कल देव प्रबोधिनी एकादशी से निद्रा त्याग भगवान श्रीहरि अगले पांच महीने तक ब्रह्मांड की सत्ता संभालेंगे। कल तीन शुभयोगों के साथ मांगलिक कार्यों का श्रीगणेश होगा। हल्द्वानी के ज्योतिषाचार्य अशोक वार्ष्णेय के मुताबिक देवशयनी एकादशी 17 जुलाई से भगवान विष्णु योगनिद्रा में लीन हो गए थे। इसके बाद से करीब चार माह तक मांगलिक कार्यों पर विराम लग गया था। अब कल यानी 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी से भगवान विष्णु ब्रह्मांड की सत्ता संभालेंगे। देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाएंगे। जगह-जगह बैंड-बाजों और ढोल नगाड़ों की धुनें सुनाई देने लगेंगे। साथ ही जल्द ही शादियों का सीजन भी शुरू हो जाएगा।

देवउठनी एकादशी पर महायोग

देवउठनी एकादशी पर चातुर्मास का समापन और मांगलिक कार्यों का श्रीगणेश हो जाएगा। मंगलवार को सर्वार्थसिद्धि, सिद्ध और त्रिपुष्कर योग बनने से इस एकादशी का महत्व काफी बढ़ रहा है। मंगलवार से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी।  विवाह आदि के शुभमुहूर्त 17 नवंबर से हैं। उसके बाद इस साल 20 दिन और अगले साल 7 मार्च तक 16 दिन विवाह के मुहूर्त हैं। इसी बीच लोगों ने शादियों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। एक सप्ताह बाद हर जगह बैंड बाजे और ढोल नगाड़ों की धुन सुनाई देने लगेगी।

ये भी पढ़ें:- यहां अचानक जमीन से निकले नाग और फिर प्रकट हुआ शिव मंदिर

अगले पांच माह ये हैं 36 शुभ लग्न

नवंबर- 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 29

 दिसंबर- 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13, 14, 15, 16

 जनवरी- 16, 17, 18, 19, 21, 22, 24

 फरवरी- 2, 3, 4, 6, 7, 13, 14, 18, 20 ●

मार्च- 07 मार्च


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *