आतंकी हमले से तिलमिलाया रूस बोला, एक-एक को देंगे सजा
मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल में शुक्रवार रात हुए आतंकी हमले में करीब 115 लोगों की मौत हो गई है। तिलमिलाए रूस ने कहा है कि हमले में शामिल किसी भी आतंकी को बक्शा नहीं जाएगा। रूप पर ये हमला आईएस आतंकी संगठन ने किया है।
रूस पर हुए आतंकी हमले की कई देशों ने कड़ी निंदा की है। आतंकी कैसे हमले को अंजाम देने में सफल रहे, एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं। रूस की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी चेयरपर्सन दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि हमला करने वाले आतंकी संगठन को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी, रूस खून का बदला खून से लेगा। उन्होंने कहा, आतंकी सिर्फ आतंक की भाषा समझते हैं। स्पष्ट किया कि हिंसा का जवाब बल से ही दिया जाएगा।
अमेरिका को हमले की जानकारी थी
एक अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी को पता चला था कि अफगानिस्तान के इस्लामिक स्टेट समूह की शाखा मॉस्को पर हमले की योजना बना रही है। उन्होंने रूसी अधिकारियों के साथ यह जानकारी साझा की थी। बावजूद इसके रूस ने उस इनपुट को हल्के में लिया था।
यूक्रेन से जुड़े हमले के तार!
मॉस्को में भीषण आतंकी हमले के तार रूस ने यूक्रेन से जोड़े हैं। जांच एजेंसियों ने कहा कि हमलावरों के यूक्रेन में संपर्क थे और वह वहां भागने की कोशिश कर रहे थे। रूसी मीडिया ने जांच एजेंसियों के हवाले से कहा कि आतंकी इस तैयारी में थे कि हमले को अंजाम देने के बाद वह रूस की सीमा पार कर यूक्रेन में प्रवेश कर जाएंगे।