प्रेम प्रसंग से नाराज शिक्षक ने पत्नी के प्रेमी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
beat up wife's lover:रुड़की में प्रेम प्रसंग से नाराज एक शिक्षक का अपनी पत्नी के प्रेमी से विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि पति ने पत्नी के प्रेमी की लात-घूसों से धुनाई लगा दी। मारपीट का ये मामला सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

beat up wife’s lover:उत्तराखंड में एक दंपति के बीच प्रेमी की एंट्री से घमासान मच गया। रुड़की में प्रेम प्रसंग से नाराज शिक्षक ने अपनी पत्नी के प्रेमी को जमकर सबक सिखाया। इस बीच शिक्षक ने प्रेमी का फोन छीनकर सारा डाटा डिलीट कर दिया। मारपीट का वीडियो क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। दोनों पक्षों के लोग मामले को लेकर पुलिस के पास भी पहुंचे। रुड़की कोतवाली के एक वार्ड में सीएससी केंद्र संचालक का एक शिक्षक की पत्नी से फोन नंबर एक्सचेंज होने पर बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया था। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत होने लगी। इस बीच शिक्षक के एक परिचित ने उनकी पत्नी और प्रेमी का फोटो फोन पर भेज दिया।
शिक्षक पति ने शुरू कर दी थी जासूसी
दोनों का प्रेम परवान चढ़ने की भनक लगते ही शिक्षक पति ने पत्नी की जासूसी शुरू कर दी थी। दोनों को एक साथ बातचीत करते देख शनिवार रात पति ने पत्नी के प्रेमी की सरेआम लात-घूसों से धुनाई लगा दी। दोनों में जमकर धक्का-मुक्की और शोर शराबा होने पर क्षेत्रवासी मौके पर पहुंचे। इस बीच शिक्षक ने पत्नी के प्रेमी का फोन छीन लिया और डाटा डिलीट कर दिया। मामला कोतवाली भी पहुंचा। कोतवाल आरके सकलानी के मुताबिक विवाहिता के एक युवक से बातचीत करने पर दंपति में विवाद हुआ था।