आनंद बर्द्धन होंगे उत्तराखंड के अगले मुख्य सचिव, आदेश जारी

IAS officer Anand Bardhan became the Chief Secretary of Uttarakhand
Spread the love

Chief Secretary of Uttarakhand:उत्तराखंड के अगले मुख्य सचिव के नाम का आज ऐलान हो गया है।  वरिष्ठ आईएएस आनंद बर्द्धन को उत्तराखंड का अगला मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया गया है। वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो हो जाएगा। उन्हें इससे पहले सेवा विस्तार भी मिल चुका है। इसी को देखते हुए शासन स्तर पर नए मुख्य सचिव की तैनाती के लिए पहले से ही कसरत शुरू कर दी गई थी। ऐसे में 1992 बैच के आईएएस आनंद बर्द्धन का नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है। उनके समकक्ष दो आईएएस मुख्य सचिव बनने के लिए सेवा अवधि पूर्ण नहीं पाई गई थी। इसी को देखते हुए आज सरकार ने आनंद बर्द्धन को उत्तराखंड का अगला मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया है। इस संबंध में आज  अपर सचिव रीना जोशी आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि शासन ने आनंद बर्द्धन को उत्तराखंड का अगला मुख्य सचिव नियुक्त किया है। उन्हें एक अप्रैल को पदभार ग्रहण करना है। आज अगले मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सीएम से भेंट की। इधर बताया जा रहा है कि मौजूदा मुख्य सचिव को जल्द ही राज्य का अगला मुख्य सूचना आयुक्त बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें-सीएम धामी बोले, अवैध मदरसों के खिलाफ बढ़ेगी सख्ती, कांग्रेस ने किया विरोध

सीएम से की मुलाकात

राज्य के अगले मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन 1992 बैच के अधिकारी हैं। उनके बाद दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं, जिनकी मुख्य सचिव पद के लिए निर्धारित सेवा अवधि पूरी नहीं हुई थी। इनमें 1997 बैच के आईएएस प्रमुख सचिव आरके सुधांशु मुख्य सचिव कार्यालय में तैनात हैं। वहीं 1997 बैच के ही आईएएस दूसरे प्रमुख सचिव एल फेनई हैं। आज मुख्य सचिव के नाम का ऐलान होने पर आनंद बर्द्धन ने सीएम से मुलाकात की। सीएम ने उनका स्वागत किया।


Spread the love