IPL में अल्मोड़ा के रवि बिष्ट ने जीते तीन करोड़, पिता करते हैं मजदूरी

Ravi Bisht of Almora won three crore rupees in My Circle 11
Spread the love

IPL 2025:अल्मोड़ा जिले के भनोली गांव निवासी रवि बिष्ट रातोंरात करोड़पति बने हैं। गांव के निवासी रवि बिष्ट गरीब परिवार से हैं। उनके पिता गांव में ही मेहनत मजदूरी का काम करते हैं और मां गृहणी हैं। रवि बिष्ट  पुत्र श्री नंदन सिंह बिष्ट ग्राम डूंगरा भनौली के छानी जिला अल्मोड़ा निवासी है। रवि दिल्ली में एक होटल में काम करता है। 22 मार्च की रात रवि ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)  और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच हुए पहले आईपीएल मुकाबले में माई सर्किल 11 पर टीम बनाई थी। रवि के मुताबिक ड्यूटी जाते वक्त गाड़ी पर सफर करते-करते उन्होंने जल्दबाजी में टीम बनाई  थी। उसके बाद वह काम पर व्यस्त हो गया था। रात में सोया और सुबह जागने पर उसके फोन पर एक के बाद एक कई लोग कॉल कर उसे बधाइयां देने लगे। तब जाकर उसे पता चला कि वह माई सर्किल11 पर तीन करोड़ रुपये, महिंद्रा थार और आई फोन जीता है। उस मैच में रवि की टीम पहले स्थान पर थी। रवि को 30% आयकर कटौती के बाद रवि को 2.10 करोड रुपए मिले। रवि की जीत से उसके परिवार में खुशी का माहौल है।

ये भी पढ़ें-कर चोरी करने पर उत्तराखंड में आठ सौ करोबारियों के पंजीकरण सस्पेंड


Spread the love