अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे कल से  रात आठ से सुबह छह बजे तक रहेगा बंद

The highway will remain closed in Kwarab of Almora from tomorrow
Spread the love

Almora-Nainital Highway:अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर रात के समय वाहनों की आवाजाही पर डीएम ने रोक लगा दी है। जिलाधिकारी ने बताया कि नौ नवंबर से 18 नवंबर तक रात के समय क्वारब के पास सड़क मरम्मत का कार्य किया जाएगा।  इस दौरान पहाड़ी की मरम्मत का काम किया जाएगा। दरअसल, क्वारब की पहाड़ी बीते ढाई माह से मुसीबत का सबब बनी है। आए दिन पहाड़ी दरकने से वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है। इससे लोग जाम में तो फंस ही रहे हैं। अनहोनी का खतरा भी बना हुआ है। परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने नौ नवंबर से 18 नवंबर तक रात के समय इस सड़क पर यातायात पर रोक लगा दी है। नियमों का उल्लंघन करने पर डीएम ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

ये होगा वैकल्पिक मार्ग

क्वारब सड़क पर कल यानी शनिवार से पहाड़ी का ट्रीटमेंट किया जाएगा। रात आठ बजे से ट्रीटमेंट कार्य शुरू होगा। इस दौरान रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इस सड़क का विकल्प अल्मोड़ा-विश्वनाथ-शहरफाठक रोड को रखा गया है। इसके अलावा खैरना-रानीखेत सड़क भी रात के समय विकल्प के रूप में खुली रहेगी।

ये भी पढ़ें:- स्कूटी खरीदने की जलन में पड़ोसी के घर में लगा दी आग, चार की मौत, सात घायल


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *