Almora Crime:महिला की अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

The person who made the objectionable video of a woman viral has been arrested in Almora
Spread the love

Almora Crime:अल्मोड़ा में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मित्रता करने के बाद महिला के अश्लील वीडियो-फोटो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने पंजाब से दबोच लिया है। ये मामला सोमेश्वर थाना क्षेत्र का है। बीते नौ अप्रैल को सोमेश्वर क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी।महिला ने पुलिस को बताया था कि आनंद सिंह नेगी पुत्र कलीराम नेगी निवासी ग्राम गढ़वाल गाढ़ पोस्ट खालसी, थाना चिन्यालीसौड़ जिला उत्तरकाशी ने उनके व्हाट्सएप का एक्सेस लेकर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो  वायरल कर फिरौती की मांग रखी थी।  आनंद सिंह पैरामिड में सैफ की नौकरी कर रहा है। आनंद की फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उस महिला से मित्रता हुई थी। उसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई थी  आनंद सिंह ने आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित कर महिला से रंगदारी मांगी। साथ ही महिला के परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी। मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी देवेंद्र पींचा ने सोमेश्वर पुलिस को घटना का तत्काल खुलासे के निर्देश दिए। एएसपी हरबंस सिंह व सीओ के पर्यवेक्षण और एसओ कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने आरोपी को संगरूर से गिरफ्तार किया है। आज उसे न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में एसआई राजेन्द्र कुमार, सिपाही नीरज मेहरा और गोरखनाथ शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में आज और कल भारी बारिश, ओलावृष्टि व आंधी की चेतावनी, बर्फबारी के भी आसार


Spread the love