Alert:पैरासिटामॉल सहित 59 दवाओं के सैंपल फेल, अलर्ट जारी

Samples of 59 medicines including paracetamol have failed in India
Spread the love

Medicine samples failed:देश में स्वास्थ्य से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सीडीएससीओ की रिपोर्ट में पैरासिटामॉल सहित 59 दवाओं के सैंपल फेल पाए गए हैं। सीडीएससीओ हर महीने देश के विभिन्न हिस्सों से औचक निरीक्षण कर नमूने एकत्र कर जांच करता है। इसमें हर माह 30-40 हजार नमूनों की जांच की जाती है। बीते जुलाई में 70 दवाएं गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाई गई थीं। सीडीएससीओ के अनुसार, अगस्त के दौरान जांच में कुल 59 दवाएं तय मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई हैं। गुणवत्ता में जो कमियां पाई गई हैं, उनमें आसानी से घुल नहीं पाना, दवा की तय मात्रा नहीं होना, निर्माण से जुड़ीं अशुद्धता होना आदि प्रमुख हैं। अलर्ट जारी होते ही दवाओं को बाजार से वापस मंगा लिया गया है।

इन दवाओं के सैंपल हुए फेल

सीडीएससीओ की जांच में पैन-डी, पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक, बीपी, शुगर, विटामिन, कैल्शियम समेत 59 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इसी को देखते हुए सीडीएससीओ  ने अलर्ट जारी किया है। सैंपल फेल होने पर संबंधित दवा कंपनियों को इन्हें बाजार से हटाना होता है।

ये भी पढ़ें:- रेप का आरोपी दुग्धसंघ अध्यक्ष यूपी से गिरफ्तार, कई दिन से चल रहा था फरार

कॉम्बिनेशनल वाली दवाओं पर लगाई थी रोक 

केंद्र ने अगस्त में 156 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन वाली दवाओं पर प्रतिबंध लगाया था। ये आमतौर पर बुखार, सर्दी के अलावा पेन किलर, मल्टी-विटामिन और एंटीबायोटिक्स के रूप में इस्तेमाल की जा रही थीं। इनमें बीपी, शुगर, एंटीबायोटिक, विटामिन, कैल्शियम की हैं जांच में फेल हुई।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *