उत्तराखंड में कल से 12 अप्रैल तक बारिश और 50 की रफ्तार से अंधड़ चलने का अलर्ट
Weather Forecast:उत्तराखंड में कल से मौसम करवट बदल सकता है। आईएमडी ने कल से 12 अप्रैल तक पूरे राज्य में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही अगले तीन दिन राज्य के विभिन्न इलाकों में आकाशीय बिजली कड़कने और 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।

Weather Forecast:उत्तराखंड में मौसम कल से तल्खी दिखा सकता है। मार्च पहले पखवाड़े के बाद से बारिश नहीं होने से राज्य में गर्मी से लोग बेहाल हो चुके हैं। पर्वतीय इलाकों में भी अप्रैल से ही गर्मी शुरू हो चुकी है। बारिश नहीं होने से पर्वतीय इलाकों में नदियों का जलस्तर गिर रहा है। फसलें भी सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं। इससे आने वाले दिनों में पेयजल संकट और भी गहराने की आशंका लोगों को सता रही है। इसी बीच अब आईएमडी ने कल से मौसम के करवट लेने और पांच दिन तक पूरे राज्य में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में सक्रिय हो रहा है। इससे 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक पूरे राज्य में बारिश के आसार बन रहे हैं। आईएमडी के मुताबिक कल राज्य के सभी जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं। नौ अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के अधिकांश स्थानों पर बारिश हो सकती है। शेष जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है। आईएमडी के मुताबिक, 10 अप्रैल को चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, यूएस नगर जिले के अधिकांश स्थानों पर बारिश हो सकती है। इस दिन शेष जनपदों के कुछेक स्थानों पर बारिश की संभावना है। राज्य में 11 और 12 अप्रैल को भी आधे से अधिक जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है। पांच दिन तक बारिश होने से जहां एक ओर गर्मी से राहत मिलेगी वहीं दूसरी ओर फसलों को भी जीवनदान मिलने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- मियांवाला का नाम अब नहीं बदलेगा, सरकार ने बदला अपना फैसला
इन जिलों में अंधड़ का अलर्ट
मौसम विभाग ने कल से पांच दिन तक राज्य के सभी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक कल राज्य के सभी जिलों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली कड़कने का खतरा रहेगा। आईएमडी ने नौ और दस अप्रैल के लिए आकाशीय बिजली कड़कने और 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक नौ और दस अप्रैल को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, यूएस नगर और हरिद्वार जिले में तेज अंधड़ आ सकता है। साथ ही इन दो दिन सभी जिलों में आकाशीय बिजली कड़कने का भी येलो अलर्ट जारी हुआ है।