कल और परसों भारी से भारी बारिश का अलर्ट, शासन ने जारी की विशेष गाइडलाइन

IMD has issued an alert of heavy rain in many districts of Uttarakhand
Spread the love

उत्तराखंड में भी मानसून अंतिम चरण पर पहुंच गया है। इसी बीच आईएमडी ने कल और परसों राज्य के कई जिलों में अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।  विदाई से पहले मानसून राज्य के पर्वतीय जिलों में अपना उग्र रूप दिखा सकता है। आइएमडी ने 11 से 14 सितंबर तक उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा कि संवेदनशील इलाकों में बेहद सतर्कता बरतें।

शासन ने जिलाधिकारियों को भेजे पत्र

राज्य में 12 और 13 सितंबर को भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी होने से शासन भी हरकत में आ गया है। आईएमडी की ओर से जारी पूर्वानुमान के तहत कल और परसों देहरादून, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, यूएस नगर और हरिद्वार में भारी से भारी बारिश तथा गर्जना के साथ आकाशीय बिजली कड़कने का खतरा है। इसी को लेकर शासन ने आज सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेज गाइडलाइन जारी कर दी है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *