उत्तराखंड में अगले सात दिन तक भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का अलर्ट

Alert of heavy rain, hailstorm and storm in Uttarakhand from today to next one week
Spread the love

Weather Forecast:उत्तराखंड में मौसम और भी तल्खी दिखा सकता है। राज्य के विभिन्न जिलों में पिछले चार-पांच दिन से बारिश का दौर चल रहा है। इससे पर्वतीय इलाकों में ठंड बढ़ गई है। वहीं, मैदानी इलाकों में मौसम सुहावना हो चला है। बारिश से पहाड़ में वनाग्नि की घटनाएं भी थम गई हैं। साथ ही प्राकृतिक जल स्रोत भी कुछ हद तक रिचार्ज हो गए हैं। इधर, आईएमडी ने अगले सात दिन तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग  के अनुसार, अगले सात दिन तक बारिश का दौर चलता रहेगा। आईएमडी ने आज कई पर्वतीय जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने आज मैदानी इलाकों में भी बारिश और 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार तक के अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कल के लिए भी अधिकांश पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश, ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।  आईएमडी ने आठ से 10 मई तक राज्य के सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 11 और 12 मई को भी राज्य के अनेकों स्थानों पर झमाझम बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।  


Spread the love