बनबसा में अग्निवीर भर्ती 28 नवंबर से होगी शुरू,छावनी में ऐसे मिलेगा प्रवेश

agniveer recruitment 2024
Spread the love

Agniveer Recruitment : उत्तराखंड के चम्पावत जिले के बनबसा में 28 नवंबर से अग्निवीर भर्ती शुरू होने वाली है। भर्ती की तैयारी को लेकर चम्पावत कलेक्ट्रेट में बुधवार को हुई बैठक में डीएम नवनीत पांडे ने अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि भर्ती में ऑनलाइन और एंट्रेस 2024 में उत्तीर्ण 3404 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता और अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ के निदेशक कर्नल राहुल मेलगे के मुताबिक बनबसा सेना परिसर में 28 से 30 नवंबर तक धार्मिक शिक्षक और एक से छह दिसंबर तक अग्निवीर श्रेणी के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा और अभिलेख का सत्यापन होगा। डीएम ने जालसाजी और दलाली रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। अभ्यार्थियों के रहने और भोजन की  व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।

ऐसे मिलेगी छावनी में एंट्री

अग्निवीर भर्ती के लिए डीएसओ को सेना के अधिकारियों के साथ समन्वय बना कर ट्रेक बनाने को कहा। सीईओ को अभिलेख की जांच के लिए दो शिफ्टों में कर्मियों की तैनाती करने, सीएमओ को दो एंबुलेंस और मेडिकल टीम तैनात करने के निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था के लिए टनकपुर के ईओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। ऑनलाइन प्रवेश पत्र वाले अभ्यर्थियों को ही छावनी परिसर में एंट्री करने दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:- यूपी के सैन्य अफसर सहित छह लोगों की कैंची धाम में करोड़ों की जमीन होगी जब्त

अधिक किराया वसूलने पर होगी कार्रवाई

अग्निवीर भर्ती के दौरान वाहन, होटल या अन्य किसी भी तरह के अधिक किराया वसूलने पर कार्रवाई होगी। डीएम नवनीत पांडेय ने इसके लिए एआरटीओ को निर्देश दिए। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को बिजली, आवास, पार्किंग आदि की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा। 15 किलोवाट के जनरेटर की अतिरिक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। टनकपुर के एसडीएम को भर्ती परिसर के बाहर खाने के स्टॉल लगाने के भी निर्देश दिए।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *