पोस्टमार्टम के बाद श्मशान में जिंदा हो उठी लाश और फिर 12 घंटे में तोड़ा दम, हैरान कर देगी घटना
Shameful incident:चिकित्सकों ने मृत बताकर एक युवक का पोस्टमार्टम कर दिया। इससे पहले दो घंटे उसे डीप फ्रीजर में रखा गया। श्मशान में अर्थी पर लिटाते ही युवक की सांसें चल पड़ी और वह दर्द से कराहने लगा। इससे लोगों में खलबली मच गई। हालांकि 12 घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया था।

Shameful incident:पोस्टमार्टम के बाद भी एक लाश जिंदा हो उठी। ये बात सुनने में काफी टपटा लग रही है, लेकिन ये घटना सच्ची है। ये घटना राजस्थान के झुंझुनू जिले के आश्रय गृह में रहकर जीवन बसर करने वाले 25 वर्षीय रोहिताश नाम के युवक के साथ घटी है। बीते दिनों उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। इसी को देखते हुए उसे बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोपहर में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। लिहाजा शव को दो घंटे तक डीप फ्रीजर में रख दिया गया था। उसके बाद उसका पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद अर्थी को श्मशान घाट ले जाया गया। श्मशान में अचानक रोहिताश की सांसें चलने लगी और शरीर मूवमेंट करने लगा। पोस्टमार्टम के कारण वह दर्द से कराह उठा था। इससे मौके पर मौजूद लोगों में खलबली मच गई थी। उसके बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां 12 घंटे बाद उसकी मौत हो गई। इस मामले में पूरी तरह अस्पताल प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है।
मृत मान डीप फ्रीजर में रखा
अस्पताल प्रशासन ने रोहिताश को मृत घोषित कर दिया था। उसके बाद दो घंटे तक उसे पोस्टमार्टम हाउस के डीप फ्रीजर में रखा गया। डीफ फ्रीजर से उसे निकालकर जिंदा ही आदमी का पोस्टमार्टम कर दिया गया था। श्मशान में शवदाह से ठीक पहले उसकी सांसें चल पड़ी थी। उसका शरीर हरकत करने लगा था। ये देखकर शवयात्री घबरा गए थे। पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और रोहिताश को फिर बीडीके अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया। शुक्रवार को जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। एसएमएस अस्पताल में चिकित्सकों ने रोहिताश की मौत की पुष्टि की।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के जंगलों में पांच लाख पेड़ कटेंगे, 28 साल बाद हो रही ये व्यवस्था
तीन डॉक्टर निलंबित
राजस्थान के अस्पताल में शर्मनाक मामला सामने आने से पूरे राज्य में खलबली मची हुई है। झुंझुनूं जिला कलेक्टर रामवतार मीणा ने रोहिताश को पहले मृत घोषित करने वाले बीडीके अस्पताल के डॉक्टर डॉ. योगेश जाखड़, जिले के प्रधान चिकित्साधिकारी संदीप पचर व एक अन्य डॉक्टर नवीन को निलंबित कर दिया। तीनों की लापरवाही के मामले में जांच के लिए कमेटी बनाई गई है।