रुद्रपुर में प्रशासन ने ढहाई दशकों पुरानी मजार, भारी पुलिस बल तैनात
Uttarakhand News:उत्तराखंड के रुदपुर शहर में प्रशासन ने सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रही मजार को रातोंरात ध्वस्त कर दिया। सुबह मजार के स्थान पर खाली मैदान देख लोग हैरत में पड़ गए। एहतियातन पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Uttarakhand News:रुद्रपुर में प्रशासन ने रातोंरात मजार पर बुल्डोजर चला दिया। यहां इंदिरा चौक स्थित सैय्यद मासूम शाह मिया और सज्जाद मिया की मजार हाईवे चौड़ीकरण की जद में आ रही थी। इस स्थान से आठ लेन हाईवे प्रस्तावित है। लेकिन हाईवे के रास्ते में सैय्यद मासूम शाह मिया और सज्जाद मिया की मजार आ रही थी। इसी को देखते हुए एनएचएआई ने इसे हटवाने के लिए संबंधित पक्ष को नोटिस भी जारी किया था। सोमवार मध्यरात्रि के बाद मजार के पास भारी संख्या में पुलिस बल और तैनात कर दी गई थी। आज तड़के प्रशासन ने मजार पर बुल्डोजर चला दिया। कुछ ही देर में मजार ध्वस्त कर मजबे का नामोनिशान मिटा दिया गया। सुबह मौके का नजारा देख लोग हैरत में पड़ गए। रातोंरात मजार गायब होने से हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसडीएम मनीष बिष्ट, एमएनए नरेश दुर्गापाल आदि अधिकारी मौजूद रहे।
ट्रैफिक किया डायवर्ट
रुद्रपुर में मजार हटाने के दौरान प्रशासन ने एहतियातन डीडी चौक से इंदिरा चौक तक यातायात भी बंद करा दिया था। काशीपुर और किच्छा बाइपास से वाहनों को निकाला गया। जबकि मीडिया कर्मियों को नगर निगम गेट पर रोक दिया गया था। एसएसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस, प्रशासन, नगर निगम और एनएच की संयुक्त टीम ने तड़के बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। संयुक्त टीम ने भारी फोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर से धार्मिक स्थल को ढहा दिया।
ये भी पढ़ें- Almora News:आरा-सलपड़, पीपली और जैती-भनोली सड़क निर्माण की जांच के आदेश