Accident In Uttarakhand: सौ मीटर गहरी खाई में गिरी स्कूटी, तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत
Major accident in Uttarakhand:उत्तराखंड में सौ मीटर गहरी खाई में स्कूटी गिरने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। ये घटना देर रात घटी है। पुलिस ने शव बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। उनकी मौत से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

Major accident in Uttarakhand:उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में कल रात बड़ा हादसा हुआ है। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार मध्यरात्रित में कुंडा-दानकोट के पास एक स्कूटी बेकाबू होकर सड़क से करीब सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में स्कूटी सवार तीन युवकों की मौके पर ही पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही देर रात पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे।लेकिन तब तक तीनों युवकों की सांसें थम चुकी थी। जवानों ने गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू किया और स्ट्रेचर की मदद से तीनों शव सड़क तक पहुंचाए। देर रात शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के मुताबिक मृतकों की शिनाख्त गुनियाल निवासी 27 वर्षीय अंकित पुत्र प्रताप लाल, कुंडा दानकोट निवासी 23 वर्षीय टीटू पुत्र राकेश लाल औ बरसील निवासी 27 वर्षीय संदीप के रूप में हुई। घटना से मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। आज मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक