आज तय होगा कांग्रेस प्रत्याशियों का पैनल:दिल्ली में जुटे नेता
लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चल रही है। जल्द ही पैनल तैयार कर केंद्रीय कांग्रेस कमेटी को भेज दिया जाएगा।
उत्तराखंड में कांग्रेस से पांचों सीटों पर टिकट के लिए करीब 40 से अधिक नेताओं ने दावेदारी की है। प्रत्याशियों को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की तीन बैठकों में मंथन हो चुका है। आज यानी बुधवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की अंतिम बैठक चल रही है। बैठक में प्रत्याशियों का पैनल तय कर दिया जाएगा। उसके बाद नाम केंद्रीय चुनाव कमेटी को भेज दिए जाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष समेत कई कांग्रेस नेता दिल्ली पहुंचे
बैठक से पहले ही प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक भुवन कापड़ी, विक्रम सिंह नेगी, प्रदेश महासचिव नवीन जोशी भी दिल्ली पहुंच गए थे।
12 मार्च को फाइलन हो सकते हैं टिकट
आज दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद दावेदारों का पैनल तय हो जाएगा। उसके बाद पैनल के नाम केंद्रीय चुनाव कमेटी को भेजे जाएंगे। चुनाव कमेटी की बैठक 12 मार्च को प्रस्तावित है। उसी दिन कांग्रेस अपने प्रत्याशी घोषित कर सकती है।