मनचला पुलिस कर्मी छात्रा से कर रहा छेड़छाड़, शिकायत से अफसर हैरान

80 miscreants have been arrested in Haldwani
Spread the love

Molestation of student::छात्राओं को जागरूक करने के लिए  नैनीताल जिले के स्कूल-कॉलेजों में इन दिनों प्रशासन की ओर से कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं।बीते दिनों जहां छात्राओं ने नशेड़ी युवकों पर पीछा करने का आरोप लगाया था, वहीं शनिवार को नैनीताल के एक स्कूल में आयोजित कार्यशाला में एक छात्रा ने जो शिकायत दर्ज कराई उससे अफसर भी दंग रह गए। उस छात्रा ने कार्यशाला में बताया कि एक पुलिस कर्मी हर रोज उसे स्कूल टाइम में छेड़ता है। पुलिस कर्मी ने उसे जबरन अपना मोबाइल नंबर भी दिया है। उसकी छेड़छाड़ से छात्रा तंग आ चुकी है। पुलिस विभाग से मामला जुड़ा होने के करण छात्रा सहमी हुई है। शिकायत सुनकर संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर एक पुलिसकर्मी को मौके भेजा।  मामला सामने आने से अफसर दंग हैं। मामले की जांच के शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी पर शिकंजा कस सकता है।

हल्द्वानी में 80 रोमियो गिरफ्तार

विशेष इनपुट के आधार पर हल्द्वानी में पुलिस सहित अन्य गठित टीमों ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए 80 मनचलों को गिरफ्तार किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यशाला छात्राओं और युवतियों से ये इनपुट टीमों को मिला था। सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन ने ऑपरेशन रोमियो चलाया। जिसमें शहर में अलग-अलग स्थानों से 80 अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने विशेष इनपुट के आधार पर शनिवार को उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में ऑपरेशन रोमियो चलाया। हल्द्वानी के सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी के मुताबिक ऑपरेशन रोमियो के तहत संयुक्त अभियान चलाया। अभियान के तहत गठित तीन टीम ने नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से 80 लोगों को गिरफ्तार किया है। मेडिकल परीक्षण करने के बाद अराजक तत्वों पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- पोस्टमार्टम के बाद श्मशान में जिंदा हो उठी लाश और फिर 12 घंटे में तोड़ा दम, हैरान कर देगी घटना


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *