महाकुंभ से लौट रही बस में लगी भीषण आग, एक यात्री जिंदा जला, 51 ने कूदकर बचाई जान

A devotee has been burnt alive after a massive fire broke out in a bus returning from Mahakumbh
Spread the love

महाकुंभ से लौट रही एक बस यूपी के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आग के गोले में तब्दील हो गई। ये घटना आज तड़के की बताई जा रही है। बस में 52 श्रद्धालु सवार थे। सभी श्रद्धालु राजस्थान के नागौर के निवासी थे। 52 श्रद्धालुओं के जत्थे ने रात में महाकुंभ स्नान  किया। आज उनकी बस फिरोजाबाद जिले के मटसेना थाना क्षेत्र से गुजर रही थी। तड़के करीब चार बजे उनकी बस में अचानक आग लग गई। इससे पहले कि श्रद्धालु कुछ समझ पाते चलती बस आग के गोले में तब्दील हो गई थी। इससे बस सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। काफी दूर जाकर वह बस रुक पाई। आनन-फानन में बस सवार 51 श्रद्धालुओं ने कूदकर जान बचाई। तब तक बस सवार एक यात्री जिंदा जल गया था। बस में आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी। एएसपी सिटी रविशंकर प्रसाद के मुताबिक बस में 52 श्रद्धालु सवार थे.लेकिन एक की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें-आज पांच जिलों में बारिश के आसार, 20 फरवरी तक खराब रहेगा मौसम

सो रहा था पवन

बस में 52 यात्री सवार थो। जिनमें से 51 बाहर भाग गए थे। उस वक्त पवन शर्मा नाम का एक यात्री बस में सोया हुआ था। वह भी नागौर जिले का निवासी था। उसे बस में आग लगने की जानकारी बाद में मिल पाई। जब तक वह भागने की कोशिश करता तब तक बस आग का गोला बन चुकी थी। इसके चलते पवन जिंदा ही जल गया था। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये बस महाकुंभ में अब तक 10 फेरे लगा चुकी थी।इनमें से अधिकतर यात्री मूंडवा से महाकुंभ में आए थे। ये बस भी मूंडवा से आई थी।प्रयागराज से इन श्रद्धालुओं का आयोध्या और मथुरा दर्शन का कार्यक्रम प्रस्तावित था। इसी बीच बस आग के गोले में तब्दील हो गई।

ये भी पढ़ें- सितारगंज हाईवे घोटाले में वरिष्ठ पीसीएस बर्खास्त, दो एसडीएम निलंबित


Spread the love