डीएम से मिले जागेश्वर के फड़ व्यवसायी, बताई समस्याएं

People gave a memorandum to the DM regarding setting up shops in Shravani fair
Spread the love

जागेश्वर के श्रावणी मेले में फड़ों के आवंटन को लेकर स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि वह साल भर एक निश्चित स्थान पर फड़ लगाकर जीवन यापन करते हैं। लेकिन इस बार प्रशासन ने फड़ों के आवंटन के लिए बाहरी व्यापारियों और स्थानीय लोगों के लिए एक ही मानक तय कर दिए हैं। स्थानीय फड़ व्यवसायियों को भी बाहरी व्यापारियों के समान ही लॉटरी सिस्टम में भाग लेकर फड़ के लिए अपनी किस्मत आजमानी होगी। इसका स्थानीय व्यवसायी जमकर विरोध कर रहे हैं। इसी को लेकर मंगलवार को व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह, मुकेश भट्ट,सामाजिक कार्यकर्ता दयाल पांडे,हिमांशु भट्ट, खष्टी भट्ट, मोहन राम आदि के शिष्ट मंडल ने अल्मोड़ा कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम आलोक पांडेय को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने डीएम को बताया कि मेले में बाहरी और स्थानीय व्यापारियों के लिए एक समान नियम लागू करना उनके साथ सरासर नाइंसाफी है। बताया कि वह जागेश्वर के मूल निवासी हैं। लिहाजा उन्हें फड़ आवंटन के दौरान लॉटरी सिस्टम से न जोड़ा जाय। उन्होंने मांग रखी कि जो फड़ व्यवसायी जहां पर व्यवसाय कर रहा हैं उन्हें वही फड़ उपलब्ध कराया जाय। वह इसके लिए मानकों के तहत पूर्ण शुल्क देने का तैयार हैं। दयाल पांडे के मुताबिक डीएम ने शिष्ट मंडल को बताया कि 11 जुलाई को वह सफाई अभियान में भाग लेने जागेश्वर धाम आ रहे हैं। फड़ों के आवंटन को लेकर जागेश्वर धाम में ही वार्ता की जाएगी। डीएम ने शिष्ट मंडल को जागेश्वर के मास्टर प्लान से भी रूबरू कराया।


Spread the love