जागेश्वर की रामलीला में धनुष यज्ञ मंचन देख दर्शक हुए भाव-विभोर

Ramlila staged at Jageshwar Dham
Spread the love

Ramlila:जागेश्वर धाम में 101वें साल में  प्रवेश कर चुकी रामलीला को खास बनाने के लिए कमेटी पदाधिकारी, मंदिर प्रबंधन समिति और स्थानीय लोग बढ़चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं। गुरुवार रात तीसरे दिन की रामलीला में धनुष यज्ञ की लीला का मंचन  किया गया। सबसे पहले देश विदेश से पहुंचे राजाओं ने धनुष तोड़ने की कोशिश की मगर वह सफल नहीं हो पाए। उसके बाद रावण-बाणासुर संवाद देख दर्शक आनंदित हो उठे। साथ ही जनक-लक्ष्मण संवाद को भी दर्शकों ने खूब सराहा। रामलीला कमेटी अध्यक्ष रेवाधर पांडे के मुताबिक स्थानीय दर्शकों के अलावा देश विदेश से जागेश्वर धाम पहुंचने वाले श्रद्धालु भी रामलीला मंचन का आनंद उठा रहे हैं। देवीधुरा से पहुंचे तालीम मास्टर रणजीत सिंह और अल्मोड़ा के प्रसिद्ध कलाकार राजेंद्र तिवारी के निर्देशन में चल रही रामलीला के हर संवाद दर्शकों की तालियां बंटोर रहे हैं। रामलीला कमेटी प्रबंधक हरिमोहन भट्ट, खष्टी भट्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश प्रसाद, योगेश भट्ट, पूर्व प्रबंधक भगवान भट्ट, मुकेश भट्ट, आशुतोष भट्ट, आकाश वर्मा, कमल सनवाल, शेखर भट्ट,  मोहन राम, केवल भट्ट सहित समस्त क्षेत्रवासी रामलीला मंचन में विभिन्न जिम्मेदारियां निभा रहे हैं।  


Spread the love