उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट सहित छह यात्रियों की मौत
Helicopter crash in Uttarkashi:उत्तरकाशी में खराब मौसम के बीच एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे में पायलट सहित छह लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। घटना से हड़कंप मचा हुआ है।

Helicopter crash in Uttarkashi:उत्तरकाशी के गंगनानी से कुछ दूरी पर एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई। पुलिस-प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम मौके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचते ही टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। आज सुबह करीब पौने नौ बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, मेडिकल और अन्य आपदा राहत दल मौके पर पहुंचे। राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। हेलिकॉप्टर एयरोट्रांस कंपनी का था, जिसने आज सुबह सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल के लिए उड़ान भरी थी। इस हेलिकॉप्टर में पायलट सहित सात लोग सवार थे, जिनमें छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक यात्री घायल हैं। हेलिकॉप्टर सवार चार यात्री मुंबई और दो आंध्रप्रदेश के बताए जा रहे हैं। उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है। केदारनाथ, बदरीनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री जाने के लिए बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। कुछ पैदल यात्रा पर निकले हैं तो कई लोग हेलिकॉप्टर से पहुंच रहे हैं।
हेलिकॉप्टर ने की इमरजेंसी लैंडिंग
बदरीनाथ धाम क्षेत्र में मौसम खराब होने के कारण बीते सोमवार को भी तीर्थयात्रियों को लेकर बदरीनाथ से देहरादून जा रहे एक हेलिकॉप्टर को गोपेश्वर खेल मैदान में इमरजेंसी लेंडिंग करनी पड़ी थी। करीब पांच मिनट तक मैदान में रहने के बाद हेलिकॉप्टर देहरादून के लिए रवाना हो गया था।अपराह्न करीब दो बजे पीपलकोटी से चमोली के बीच मौसम खराब होने के कारण तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ के दर्शन कर देहरादून जा रहे हेलिकॉप्टर ने गोपेश्वर पुलिस मैदान में इमरजेंसी लेंडिंग करनी चाही, लेकिन वहां वाहन खड़े होने के कारण हेलिकॉप्टर खेल मैदान की ओर आ गया।