आज से सात दिन तक पूरे प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का अलर्ट, मौसम दिखाएगा उग्र रूप
Western Disturbance:उत्तराखंड में अगले सात दिन तक मौसम विकराल रूप दिखा सकता है। आईएमडी ने राज्य के सभी जिलों में आज से एक हफ्ते तक भारी बारिश, ओलावृष्टि, भीषण आंधी और आकाशीय बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की है।

Western Disturbance:एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में सक्रिय हो चुका है। राज्य के अधिकांश इलाकों में आज सुबह से ही आसमान बादलों से घिरा हुआ है। कई स्थानों पर आज हल्की बारिश भी हुई है। इससे मौसम सुहावना हो गया है। पर्वतीय इलाकों में आज ठंड पड़ रही है। वहीं, मैदानी इलाकों में भी आज मौसम राहत पहुंचा रहा है। आईएमडी के मुताबिक आज से सात मई तक उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं। आईएमडी ने आज यूएस नगर और हरिद्वार जिले में बारिश के साथ ही अंधड़ आने का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के अन्य जिलों में आज बारिश, ओलावृष्टि, वज्रपात और आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कल भी राज्य के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने तीन मई के लिए बारिश, ओलावृष्टि, आंधी और आकाशीय बिजली कड़कने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के सभी जिलों में चार-पांच मई को भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश से पर्वतीय इलाकों में पेयजल स्रोत रिचार्ज होने और वनाग्नि पर अंकुश लगने की संभावना है।
नुकसान की आशंका
आईएमडी ने आज से अगले सात दिन तक प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली कड़कने और आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है।आईएमडी ने ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचने, बिजली गिरने से जानमाल को हानि पहुंचने, आंधी से पेड़ गिरने की आशंका जताते हुए लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। भारी बारिश से पर्वतीय इलाकों सड़कें अवरुद्ध होने की भी आशंका है।