सेक्स रैकेट में 60 साल के बुजुर्ग सहित तीन लोग दबोचे, आरोपियों को बिजली के खंभे पर बांधा

In Gadarpur, the public tied the accused caught in the sex racket to an electric pole
Spread the love

Uttarakhand Crime:एक मकान में अनैतिक देह व्यापार का मोहल्ले वालों ने भंडाफोड़ किया है। ये मामला यूएस  नगर के गदरपुर का है। मंगलवार को गदरपुर में लोगों ने एक मकान में घुसकर तीन महिलाओं और तीन पुरुषों को संदिग्ध हालात में पकड़ लिया। उनमें करीब 60 साल का एक बुजुर्ग भी शामिल था। लोगों का आरोप है कि मकान में अनैतिक कार्य चल रहा था। आक्रोशित लोगों ने आरोपियों को चिलचिलाती धूप में बिजली के खंभे से बांध दिया, जिससे हंगामा हो गया। जानकारी के मुताबिक , मंगलवार को पालिका क्षेत्र के एक वार्ड के लोगों को एक मकान में अनैतिक कार्य की भनक लगी तो वह मौके पर जुट गए। वह मकान के अंदर घुस गए। लोगों का आरोप था कि मकान के अंदर कमरों में युवक और महिलाएं संदिग्ध अवस्था थीं। इसके बाद भीड़ ने दो युवक, तीन महिलाओं और एक बुजुर्ग को पकड़ लिया। वार्ड वासियों ने उनसे पूछताछ की तो आरोपियों ने कोई जवाब नहीं दिया। इस बीच क्षेत्र में अनैतिक कार्य होने की सूचना पर आसपास से अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई थी। इससे जमकर हंगामा हुआ। पब्लिक ने तीन पुरुष आरोपियों को बिजली के खंभे पर बांध उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बाद में तीनों आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था।  

पब्लिक ने सिखाया सबक

गदरपुर में सेक्स रैकेट पकड़े जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने तीन आरोपियों को  दबोचते हुए बाहर खड़ा कर दिया। उसके बाद उन्हें एक बिजली के खंभे पर चिलचिलाती धूप के बीच करीब आधे घंटे तक बांधे रखा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इस पर उप निरीक्षक जितेंद्र मेहरा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों से घटना की जानकारी ली और सभी आरोपियों को अपने साथ थाने ले गई। स्थानीय लोगों का कहना था कि जिस मकान में अनैतिक कार्य किया जा रहा था वह हल्द्वानी निवासी एक युवक का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-रुद्रपुर में प्रशासन ने ढहाई दशकों पुरानी मजार, भारी पुलिस बल तैनात


Spread the love