उत्तराखंड में मौसम 24 अप्रैल से फिर बदलेगा करवट, चार दिन बारिश का अलर्ट

Rain forecast has been issued in various districts of Uttarakhand from April 24
Spread the love

Uttarakhand Weather:उत्तराखंड में मौसम फिर करवट बदल सकता है। राज्य में पिछले कुछ दिन से मौसम तल्खी दिखा रहा है। बीते दिनों राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश हुई थी। साथ ही अंधड़ और ओलावृष्टि भी हुई थी। सोमवार से ही अधिकांश जिलों में मौसम साफ बना हुआ है। इससे मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने लगी है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम सुहावना बना हुआ है। इस साल मार्च की अपेक्षा अप्रैल में अच्छी बारिश हुई है। हालांकि पिछले दो दिन से अधिकाशं इलाकों में मौसम पूरी तरह साफ बना हुआ है। दिन में चटक धूप खिलने से भारी गर्मी का एहसास हो रहा है। आईएमडी के मुताबिक, उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में 24 अप्रैल से फिर बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक 24अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जबकि 25 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक 26 अप्रैल को इन जिलों के अलावा अल्मोड़ा, चम्पावत और नैनीताल जनपद के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। उसके बाद 27 अप्रैल को भी उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। बारिश से राज्य में वनाग्नि की घटनाओं में आगे भी अंकुश लगने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- रुद्रपुर में प्रशासन ने ढहाई दशकों पुरानी मजार, भारी पुलिस बल तैनात

 

Spread the love