चारधाम यात्रा के लिए तीन जिलों में खुलेंगे छह पंजीकरण काउंटर
Chardham yatra:चारधाम यात्रा के लिए गढ़वाल मंडल के तीन जिलों में छह पंजीकरण काउंटर खोले जाएंगे। श्रद्धालु इन काउंटरों से ऑफलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। इससे श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।

Chardham yatra: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पंजीकरण काउंटर खोले जाएंगे। इन काउंटरों पर पहुंचकर श्रद्धालु आसानी से ऑफलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। बता दें कि राज्य में अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। पहले दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। दो मई को बाबा केदारनाथ जबकि चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 20 मार्च से शुरू हो गए थे। एक माह के भीतर करीब 30 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। उधर, व्यापारी लंबे समय से विभिन्न पड़ावों पर पंजीकरण काउंटर खोलने की मांग कर रहे थे। सोमवार को देहरादून गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने कैंप कार्यालय में तीनों जिलों के होटल कारोबारियों के साथ बैठक की।इस दौरान उन्होंने व्यापारियों की समस्याएं सुनते हुए चारधाम यात्रा के सफल संचालन पर मंथन किया। कमिश्नर ने बताया कि इस बार चारधाम यात्रा के लिए चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में छह स्थानों पर यात्रा पंजीकरण काउंटर खोले जाएंगे। वहीं, होटल कारोबारियों ने ऑनलाइन यात्रा पंजीकरण की सीमा को बढ़ाने की भी मांग रखी। इस साल चारधाम यात्रा के लिए 60 फीसदी ऑनलाइन और 40 फीसदी ऑफलाइन पंजीकरण की सीमा तय की गई थी। बैठक के बाद ऑनलाइन 60 फीसदी की सीमा को बढ़ाकर 75 फीसदी कर दिया गया है।
इन स्थानों पर खुलेंगे काउंटर
चारधाम यात्रा की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। गढ़वाल कमिश्नर पांडेय ने बदरीनाथ धाम के लिए गौचर, गंगोत्री धाम के लिए हीना और उत्तरकाशी में, यमुनोत्री धाम के लिए दोबाटा और डामटा, केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी स्थित जीएमवीएन गेस्ट हाउस में पंजीकरण काउंटर खोलने की सहमति दी।कमिश्नर ने होटल कारोबारियों से चारधाम यात्रा के बेहतर संचालन में प्रशासन का सहयोग करने की अपेक्षा करते हुए कहा कि यात्रा को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुखद बनाने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे।
ये भी पढ़ें- Almora News:आरा-सलपड़, पीपली और जैती-भनोली सड़क निर्माण की जांच के आदेश
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, अपर आयुक्त उत्तम सिंह चौहान, एडीएम उत्तरकाशी पीएल शाह, रुद्रप्रयाग एसएस राणा, उप जिलाधिकारी पोखरी अबरार अहमद, जिला पर्यटन अधिकारी देहरादून सीमा नौटियाल, चमोली राहुल चौबे, उत्तरकाशी के कमल किशोर जोशी, विशेषकार्याधिकारी चारधाम यात्रा प्रबन्धन ऋषिकेश प्रजापति नौटियाल, इथिक्स कम्पनी के गजेन्द्र चौहान, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा, अध्यक्ष यमुना घाटी होटल एसोसिएशन सोबन सिंह राणा, अध्यक्ष श्री केदार धाम होटल एसोसिएशन प्रेमदत्त गोस्वामी, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन गंगोत्री अनिल नौटियाल समेत अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड के हर जिले में बनेगी सास-बहू सेल, जानें क्यों लिया निर्णय