Almora News:आरा-सलपड़, पीपली और जैती-भनोली सड़क निर्माण की जांच के आदेश

Almora DM has issued orders to investigate the construction work of Ara-Salpad and other roads
Spread the love

Almora News:अल्मोड़ा जिले में सड़कों पर चल रहे घटिया डामरीकरण को लेकर हंगामा मचा हुआ है। आरा-सलपड़ सड़क पर घटिया डामरीकरण का वीडियो भी वायरल हुआ था। इसे लेकर पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल सहित तमाम लोग मौके पर पहुंचे हुए थे। जनप्रतिनिधियों के सामने ही बच्चों ने सड़क पर डाले गए डामर को हाथों से उधेड़कर अलग कर दिया था। कुंजवाल घटिया निर्माण कार्य के मुद्दे को जोरशोर से उठाया था। इसी को देखते हुए बीते दिनों चीफ इंजीनियर को शासन ने हटा दिया था। इधर, इस मामले को डीएम आलोक पांडेय ने भी गंभीरता से लिया है। डीएम ने कहा कि डामरीकरण कार्यों को लेकर उठ रहे सवालों को देखते हुए मामले में जांच समिति बैठा दी गई है। जांच के लिए गठित समिति में  लोनिवि के अधीक्षण अभियंता, ईई ग्रामीण निर्माण विभाग, ईई प्रांतीय खंड लोनिवि की समिति गठित कर दी गई है। डीएम ने समिति को निर्देश दिए हैं कि डामरीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण और इनसे संबंधित आंगणनों, निविदा प्रपत्रों का अवलोकन करते हुए स्पष्ट मंतव्य एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें-बोर्ड परीक्षा में फेल हुए हजारों छात्रों को पास होने के मिलेंगे तीन मौके, जानें कब से होंगे आवेदन

वीडियो हुए हैं वायरल

डीएम आलोक पांडेय ने बताया कि आरा-सलपड़ सड़क के अलावा ये समिति पीएमजीएसवाई के तहत बन रही जैंती-भनोल सड़क और अन्य निर्माणाधीन सड़कों की भी जांच करेगी।  जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि इन सड़कों के घटिया निर्माण का मामला पूरे जिले में चर्चाओं में है। साथ ही घटिया निर्माण कार्य के वीडियो भी जमकर वायरल हो रहे हैं। इससे सरकार की प्रतिष्ठा पर भी आंच आ रही है। इसी को देखते हुए प्रशासन सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।


Spread the love