अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के 10 जिलों में आंधी, बारिश और वज्रपात का ताजा अलर्ट
Weather Alert:उत्तराखंड के 10 जिलों में अगले 24 घंटे में बारिश, आंधी चलने और आकाशीय बिजली कड़कने का ताजा अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने लोगों से एहतियात बरतते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

Weather Alert:उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में मौसम उग्र रूप दिखा सकता है। आईएमडी ने इसे लेकर एक विशेष अलर्ट जारी किया है। राज्य में कल से ही मौसम लगातार करवट बदल रहा है। दिन भर धूप-छांव का खेल चल रहा है। आज भी सुबह से धूप-छांव का खेल चल रहा है। हालांकि मौसम गर्म बना हुआ है। राज्य के मैदानी इलाकों में गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है। पहाड़ में भी तेज धूप भीषण गर्मी का एहसास करा रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने ताजा अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी जिले में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने, 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने और बारिश की चेतावनी जारी की है। इधर, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद के अनेकों स्थानों पर बारिश के आसार हैं। राज्य के अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। यूएस नगर और हरिद्वार छोड़ शेष 11 जिलों में आंधी चलने और आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है। चार-पांच जिलों में 21 और 22 अप्रैल को भी बारिश का पूर्वानुमान है।
ये भी पढ़ें-रहें सावधान! उत्तराखंड में आज भारी बारिश, ओलावृष्टि और भीषण आंधी की चेतावनी