हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर, उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित
UK Board Exam Result 2025:उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं। इसी के साथ करीब सवा दो लाख छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया है। हाईस्कूल में बागेश्वर के कमल सिंह चौहान जबकि इंटर मीडिएट में देहरादून की अनुष्का राणा ने टॉप किया।

UK Board Exam Result 2025:उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है। इसी के साथ सवा दो लाख विद्यार्थियों का इंतजार भी खत्म हो गया है। इंटर मीडिएट में देहरादून की अनुष्का राणा ने टॉप किया है। अनुष्का ने 98.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं। अनुष्का ने 500 में से 493 अंक हासिल किए हैं।वहीं, हाईस्कूल में बागेश्वर के कमल सिंह चौहान ने टॉप किया है। उन्होंने 99.20 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं इंटर मीडिएट में अनुष्का टॉपर रही। केशव भट्ट ने इंटर मीडिएट में दूसरा स्थान पाया। केशव ने 500 में से 489 अंक हासिल किए। केशव को 98.60 फीसदी अंक मिले। इंटर में आयुष सिंह रावत ने 500 में से 484 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया। कमल ने 96.80 फीसदी हासिल किए।
हाईस्कूल का 90.77 फीसद रहा रिजल्ट
बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल का कुल परीक्षाफल 90.77 फीसदी रहा है। इसमें 88.20 फीसदी छात्र जबकि 93.25 फीसदी छात्राएं पास हुईं। राज्य में इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी। वहीं इंटर मीडिएट का परीक्षाफल 83.23 प्रतिशत रहा है। इसमें छात्र 80.10 फीसदी पास हुए हैं, जबकि 86.20 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। परीक्षा परिणाम घोषित होने से विद्यार्थियों में जश्न का माहौल है।