अभिनेत्री उर्वशी का दावा, उनके नाम पर बना है बदरीनाथ के पास मंदिर, तीर्थ  पुरोहितों में आक्रोश

Actress Urvashi Rautela said that Urvashi temple is built in her name near Badrinath
Spread the love

Outrage Over The Statement:फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने दावा किया है कि बदरीनाथ धाम के समीप स्थित उर्वशी मंदिर उन्हीं के नाम पर बनाया गया है। ये बात उन्होंने एक इंटरव्यू में कही। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने दावा किया कि उनके नाम पर बदरीनाथ के पास उर्वशी मंदिर बनाया गया है। कहा कि उन्होंने साउथ के चिरंजीवी, पवन कल्याण, बालाए बाबू जैसे स्टार कलाकारों की  साथ फिल्में बनाई हैं। जिस तरह से उत्तराखंड में उनके नाम पर उर्वशी मंदिर बनाया गया है, वह चाहती हैं कि वैसे ही दक्षिण भारत में भी उनके नाम से मंदिर बनें।  उर्वशी मंदिर को  लेकर दिए गए विवादित बयान से चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत में आक्रोश व्याप्त है। महापंचायत ने चेतावनी दी है कि यदि उर्वशी बयान वापस लेकर माफी नहीं मांगती हैं तो उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। महापंचायत ने सरकार से भी उर्वशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। महापंचायत ने बयान जारी कर कहा कि बदरीनाथ के निकट उर्वशी मंदिर स्थित है, जो इस क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी हैं। प्रवक्ता अनुरुद्ध प्रसाद उनियाल ने कहा कि फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा बयान दिया है।

ये भी पढ़ें-Weather Alert:उत्तराखंड में आज शाम से बारिश, कल प्रदेश भर में ऑरेंज अलर्ट

मां बोली, वीडियो किया है एडिट

उर्वशी मंदिर को लेकर दिए गए विवादित बयान से उर्वशी रौतेला के खिलाफ आक्रोश का माहौल है। एक इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला के बयान पर उनकी मां मीरा रौतेला ने साफ किया कि उर्वशी उस इंटरव्यू में यह कहना चाह रही हैं कि बदरीनाथ में स्वर्ग की अप्सरा उर्वशी का एक मंदिर है। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि दक्षिण फिल्मों में वह भी कुछ ऐसा काम कर पाएं कि उनका एक मंदिर दक्षिण में बने।

ये भी पढ़ें-देहरादून में अपर सचिव से भिड़ गया दरोगा, आरोपी लाइन हाजिर, देखें वीडियो


Spread the love