रुद्रपुर में शैतानियों की आदत से तंग पिता ने कर दी 15 साल के बेटे की  हत्या, शव छिपाया

In Rudrapur, father killed his 15 year old son
Spread the love

 

Ankit Murder Case:उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक पिता ने अपने 15 साल के बेटे का कत्ल कर दिया। बता दें कि मंगलवार को रुद्रपुर में 15 साल के एक छात्र का शव सिडकुल के मैदान की झाड़ियों से बरामद हुआ था। गला घोंटकर उसकी हत्या की गई थी। मृतक की शिनाख्त 15 साल के अंकित गंगवार पुत्र देवदत्त गंगवार  निवासी ट्रांजिट कैंप के रूप में हुई थी। एसएसपी के निर्देश पर घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस पूछताछ में देवत्त गंगवार ने बताया था कि उसकी किसी से रंजिश नहीं है। इस पर पुलिस की जांच का दायरा बढ़ गया था। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ अंकित के पिता से सख्ती से पूछताछ की तो उसका भांडा फूंट पड़ा। देवत्त ने स्वीकार किया कि अंकित की हत्या उसी ने की है। देवदत्त ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा अंकित घर में चोरी और शैतानियां कर रहा था। उसकी आदतों से वह तंग आ चुका था। इसी के चलते उसने उसकी हत्या कर दी। उसके बाद उसने शव को सिडकुल की झाड़ियों में ठिकाने लगा दिया था। पुलिस के सामने उसने तमाम तरह के स्वांग रचे। लेकिन उसकी कलई खुल गई।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड के 11 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, आगे भी खराब रहेगा मौसम

भतीजे को दी थी हत्या की सूचना

रुद्रपुर में अंकित हत्याकांड के खुलासे से लोग सन्न हैं। एसपी क्राइम निहारिक तोमर ने बताया कि बेटे की चोरी की आदत से पिता परेशान था। सोमवार को भी बेटे ने घर से 10 हजार रुपए चुराए थे। इससे पिता खिन्न था। आरोपी मंगलवार को फुल प्रूफ प्लान के तहत बेटे को साइकिल से स्कूल ले गया और रास्ते में गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद उसने शव को मैदान की झाड़ियों में ठिकाने लगा दिया।  बेटे को साइकिल में बैठाकर ले जाते पिता की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।  उसके बाद आरोपी फैक्टरी चला गया, जहां से उसने घटना की जानकारी भतीजे को दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिता से सख्ती से पूछताछ की तो घटना का खुलासा हो गया।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड के सभी मदरसों में लागू होगा बोर्ड पाठ्यक्रम, संस्कृत विषय भी शामिल

पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा

अंकित की हत्या से उसकी मां का रो-रोकर बुरा हो।इस मामले में ग्राम खखूमा थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत (यूपी) की मूल निवासी और आजाद नगर ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर की हाल निवासी आरती ने पुलिस को तहरीर दी है। आरती ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब आठ बजे उसके पति देवदत्त ने उसके पुत्र अंकित गंगवार को गुरुकुल स्कूल छोड़ा था।वह सिडकुल कंपनी में काम करती है, दिन में लगभग एक बजे उसका पडोसी जीतू उसे कंपनी से लेने आया और बताया कि सिडकुल की रिद्धि सिद्धि कंपनी के पास झाड़ियों में अंकित का शव मिला है। वह मौके पर पहुंची तो देखा कि उसके पुत्र की दोनों आंखें कुचली हुई थीं। खाल उघड़ी हुई और उसकी शर्ट से उसका गला बंधा हुआ था। 

संबंधित खबर- रुद्रपुर में सातवीं कक्षा के छात्र की गला घोंटकर हत्या, स्कूल से दूर मिला शव


Spread the love