उत्तराखंड के 11 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, आगे भी खराब रहेगा मौसम
Weather Update:उत्तराखंड में आज मौसम घनघोर हो सकता है। आईएमडी ने आज राज्य के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

Weather Update:उत्तराखंड में आज सुबह से ही अधिकांश इलाकों में बादल छाए हुए हैं। इससे पहाड़ से लेकर मैदान तक गर्मी से राहत मिल रही है। मौसम विभाग ने आज से पूरे हफ्ते बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत और नैनीताल जिले के कुछ स्थानों पर बारिश की भविष्यवाणी की है। आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में गर्जना के साथआकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश से जहां एक ओर मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं, वहीं दूसरी ओर पर्वतीय इलाकों में प्राकृतिक जलस्रोतों के भी रिचार्ज होने की संभावना है। साथ ही पहाड़ में वनाग्नि की घटनाओं पर भी अंकुश लगने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड के सभी मदरसों में लागू होगा बोर्ड पाठ्यक्रम, संस्कृत विषय भी शामिल
18 से 20 तक ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड में आने वाले दिनों में बारिश का दौर तेज होने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, गुरुवार को भी उत्तराखंड के पांच जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली कड़कने के आसार हैं। उत्तराखंड में 18 से 20 अप्रैल तक मौसम ज्यादा खराब हो सकता है। 18 से 20 अप्रैल तक राज्य के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं। इन तीन दिनों के दौरान विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली कड़कने और 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। उत्तराखंड के तीन जिलों में 21 अप्रैल को भी बारिश का पूर्वानुमान है।
ये भी पढ़ें-Weather News:उत्तराखंड में आज से पूरे हफ्ते बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ का येलो अलर्ट