उत्तराखंड के सभी मदरसों में लागू होगा बोर्ड पाठ्यक्रम, संस्कृत विषय भी शामिल

Now the board syllabus will be implemented in all the registered madrasas of Uttarakhand
Spread the love

Government Order:उत्तराखंड के पंजीकृत सभी 117 मदरसों में अब उत्तराखंड बोर्ड पाठ्यक्रम लागू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के मुताबिक बोर्ड ने सभी मदरसा संचालकों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। सभी मदरसों को निर्देश दिए गए हैं कि वह मदरसों में उत्तराखंड बोर्ड का पाठ्यक्रम लागू करें। पाठ्यक्रम लागू होने के बाद इन मदरसों में तहतानिया, मौलवी, मुंशी और फौकानिया नहीं पढ़ाया जाएगा। मदरसों के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अब बड़ी पहल शुरू की गई है। वक्फ बोर्ड ने निर्णय लिया है कि वक्फ बोर्ड में पंजीकृत सभी मदरसों में बच्चों को हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, इतिहास, भूगोल आदि विषय पढ़ाए जाएंगे। साथ ही संस्कृत को भी वैकल्पिक विषय के रूप में मदरसों में लागू किया जाएगा।  वक्फ बोर्ड के सीईओ एसएस उस्मान ने बोर्ड से पंजीकृत सभी मदरसों के प्रबंधकों, प्रशासक, मुतवल्ली और प्रबंध समितियों को दिए आदेश जारी कर कहा है कि  उनके प्रबंधन में संचालित मदरसों को उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड से मान्यता दिलाने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से समन्वय स्थापित करें। इस काम में किसी तरह की कोई कठिनाई आती है तो उसकी लिखित सूचना बोर्ड कार्यालय को दें। यदि किसी मदरसा प्रबंधन ने आदेश का पालन नहीं किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वक्फ बोर्ड ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को भी इस संबंध में लिखा है कि सभी सीईओ को अपने स्तर से सहयोग करने के लिए निर्देश दें।

ये भी पढ़ें- Weather News:उत्तराखंड में आज से पूरे हफ्ते बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ का येलो अलर्ट

अवैध मदरसों पर बड़ी कार्रवाई

उत्तराखंड में धामी सरकार का अवैध मदरसों के खिलाफ एक्शन जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य के विभिन्न जिलों में करीब डेढ़ माह के भीतर 171 मदरसों को सील किया जा चुका है। राज्य सरकार की ओर से मदरसों के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। दूसरी ओर सरकार का एक्शन लगातार जारी है। दो दिन पहले भी हल्द्वानी में प्रशासन ने करीब एक दर्जन से अधिक अवैध मदरसों को सील किया था।

ये भी पढ़ें-नैनीताल बैंक में एक करोड़ का गबन, पूर्व प्रबंधक सहित तीन पर मुकदमा


Spread the love