Weather News:उत्तराखंड में आज से पूरे हफ्ते बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ का येलो अलर्ट
Weather News:उत्तराखंड में आज से मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने आज से राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश, ओलावृष्टि, अंधड़ और आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

Weather News: उत्तराखंड के कई इलाकों में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। बादल छाने से पहाड़ में ठंड महसूस हो रही है। आईएमडी ने आज से 21 अप्रैल तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बारिश, ओलावृष्टि, वज्रपात और 40 की रफ्तार से आंधी आने का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने बताया कि आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद में बारिश के आसार हैं। 16-अप्रैल को यूएस नगर और हरिद्वार को छोड़ राज्य के अन्य सभी जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 18 से 20 अप्रैल तक बारिश का दौर तेजी पकड़ सकता है। 18 से 20 अप्रैल तीन दिन राज्य के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं। आईएमडी ने 19 और 20 अप्रैल को राज्य के सभी जिलों में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। 21 अप्रैल को भी राज्य के तीन जिलों में बारिश की संभावना रहेगी।
ये भी पढ़ें- नैनीताल बैंक में एक करोड़ का गबन, पूर्व प्रबंधक सहित तीन पर मुकदमा
कई जिलों में आज अंधड़ का अलर्ट
उत्तराखंड में आज से बारिश के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भीषण गर्जना के साथ बारिश के आसार हैं। साथ ही इन जिलों में आज 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ भी आ सकते हैं। इसे लेकर आज येलो अलर्ट जारी किया गया है। कल-परसों भी कई जिलों में आकाशीय बिजली कड़कने का खतरा हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 18 और 19 अप्रैल को भी तेज बारिश के साथ तेज अंधड़ भी आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें-भीषण धमाके से दहला हरिद्वार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, एक संदिग्ध हिरासत में